खबरेलाइफस्टाइल

शुहागन औरतों को किसी से भी नहीं शेयर करनी चाहिए ये 5 चीजें

सुहागन औरतें अक्सर अपनी चीजें किसी के साथ शेयर कर लेती है लेकिन कुछ चीजें किसी के साथ शेयर करने से आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। कुछ चीजें ऐसी होती है जो महिलाओं को परिवार के सदस्य या दोस्त से भी शेयर नहीं करनी चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि शादीशुदा औरतों को अपनी कौन सी चीजें किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए।

1. सिंदूर

sindoor_

सुहाग की निशानी माने जाना वाला सिंदूर किसी के साथ शेयर करना पति-पत्नी के लिए अशुभ माना जाता है। इसके अलावा महिलाओं को किसी के सामने सिंदूर लगाना भी नहीं चाहिए।

2. काजल

kajal

किसी दोस्त या परिवार के साथ भूलकर भी अपना काजल शेयर न करें। इससे पति का प्यार आपके लिए कम हो जाएगा और आपके बीच में झगड़े बढ़ जाएंगे।

3. बिंदी

bindi

शादीशुदा औरतों को कभी अपनी बिंदी किसी और के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा अपने माथे से बिंदी उतार कर किसी को देना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

4. मेंहदी

mehnd-1

कुछ महिलाएं घर पर ही हाथों में मेंहदी लगाना पंसद करती लेकिन उसे किसी के साथ शेयर करने से आपके पति का प्यार बंट सकता है।

5. चूंड़िया और  पायल

chudiya

हर महिला को शादी के बाद चूड़िया और पायल पहनने का शौक होता है लेकिन इसे किसी के साथ बांटना अशुभ माना जाता है।

Related Articles

Back to top button
Close