Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

शिवसेना ने योगी आदित्यनाथ को दी सलाह, कहा विवादास्पद बयानों से अब नहीं चलेगा काम.

मुंबई :  योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन लिये जाने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया में तेजी से आ रही है. विपक्ष ने जहां इस फैसले को धर्मनिरपेक्षता पर ‘सबसे बडा हमला’ बताया है, वही महाराष्‍ट्र में भाजपा की सबसे पूरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना की ओर से योगी आदित्‍यनाथ को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. शिवसेना के प्रवक्‍ता संजय राउत ने कहा कि योगी को अब अपने बयानों में संयम रखना पड़ेगा. और अब विवादास्‍पद बयानों

साथ ही उन्‍होंने कहा मेरे पास इन विषय पर टिप्‍पणी करने के लिए कुछ नहीं है क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा सरकार ने योगी को UP के मुख्‍यमंत्री के लिए चुना है, लेकिन योगी को अब विवाद बढ़ाने वाले बयानों से बचना चाहिए. उन्‍होंने कहा, अगर योगी उसी तरह के बयान देते रहे तो राज्‍य का माहौल बिगड़ेगा. 

राममंदिर निर्माण के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा अगर योगी के रहते अयोध्‍या में राममंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो शायद फिर कभी नहीं बन पायेगा.हालांकि की बीजेपी पार्टी की आधिकारिक प्रतिक्रिया में कहा गया कि पार्टी लोगों के हितों के प्रहरी के रुप में काम करेगी.

Related Articles

Back to top button
Close