विधान भवन में पानी के चलते विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
नागपुर, 06 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र का कामकाज सोमवार तक स्थगित किया गया हैं। बीयर और शराब कि बोतलों की वजह सें नाली चोक हो गई। जिससे विधानभवन में जल भराव हो गया। ऐतिहातन बिजली सप्लाई बंद करनी पडी। इससे विधानसभा का कामकाज स्थगित करना पड़ा।
इस बार विधानसभा का मानसून सत्र नागपुर में करने का फैसला किया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने तैयारियां की थीं चूंकि विधान भवन कि यह बिल्डिंग साल के कई महीने खाली पड़ी रहती हैं। जिससे इस इसका रखरखाव ठीक ढंग से नहीं हो पाता। विधानभवन की नालियों में शराब, बीयर और पानी की प्लास्टिक की बोतलें इकठ्ठा हो गई थी। जिसके कारण नाली ब्लॉक हो हई और विधान भवन में पानी भर गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी और विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
इस घटना को लेकर विपक्ष बहुत आक्रामक हो गया हैं। विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे-पाटील, धनंजय मुंडे तथा अजित पावार नें सरकार और व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा किया हैं।