विक्रमगढ़ पुलिस स्टेशन में इस्कॉन के खिलाफ ख़राब खाना परोसने के खिलाफ मामला दर्ज .
पालघर :-मुंबई से सटे पालघर जिला के विक्रमगढ़ तालुका के बुद्रुक जिला परिषद स्कुल में गुरुवार को इस्कॉन द्वारा दी जाने वाली खिचड़ी खाने से बीमार हुए छात्रो के मामले में आखिर पहली बार विक्रमगढ़ पुलिस स्टेशन में इस्कॉन के खिलाफ मामला हुआ दर्ज .वही अस्पताल में भर्ती सभी छात्रो की हालत ठीक बताई जा रही है .
गुरुवार को पालघर जिला के विक्रमगढ़ तालुका के बुद्रुक जिला परिषद स्कुल के पहली क्लास से लेकर चौथी क्लास तक के करीव 247 छात्रो को दोपहर को इस्कॉन द्वारा दी जाने वाली खिचड़ी खाने से फ़ूड पोवाईजन हो गया था , जिसके बाद सभी बच्चों को कासा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है , जिसमे से 17 बच्चों की हालत ज्यादा खराब थी , लेकिन अब सभी बच्चो की हालत ठीक बताई जा रही है ,वही स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत और मंत्री विष्णु सावरा ने अस्पताल का दौरा करके घटना की जानकारी लिया और साथ ही भर्ती बच्चो से बात चित करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी लिया . स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इस घटना की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी .जब की विक्रमगढ़ पुलिस ने इस्कॉन पर धारा 269 के तहत मतलब सार्वजानिक रूप से लोगो के जान के साथ खिलवाड़ करते हुए खाने वाली चीजो को बाटना . मामला दर्ज करके जाँच में जुट गयी है .