लास वेगास में गोलीबारी की घटना पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के मौके पर अमेरिका के लास वेगास शहर में हुई गोलीबारी की घटना पर दुख प्रकट किया है।
Distressed to hear about the shooting and deaths in Las Vegas. Condolences to bereaved families and prayers for the injured #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2017
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी संदेश में कहा लास वेगास में गोलीबारी और मौतों के बारे में सुनकर विचलित हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के लास वेगास में एक संगीत समारोह में स्टीफन पैडॉक नामक एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलियां चलायीं। घटना में 50 से अधिक लोग मारे गये, जबकि 200 लोग घायल हुए हैं।