लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, स्नान जारी
इलाहाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। संगम की रेती पर माघ मेले के चौथे स्नान पर्व बसन्त पंचमी पर अधिकतर संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। संगम समेत अन्य स्नान घाटों पर स्नानार्थियों का जमावड़ा लगा रहा। मेला प्रशासन के अनुसार सोमवार सुबह दस बजे तक 25 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
सुहाने मौसम में बसन्त पंचमी के पुण्यकाल में स्नान करने हेतु घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार से ही जुटने लगी थी। हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ स्नानार्थी गंगा में पूण्य की डुबकी लगा रहे हैं। बसन्त पंचमी का स्नान पर्व रविवार को दोपहर 12.32 से ही आरंभ होने के कारण श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया था। ज्योतिषियों के अनुसार इसे ज्ञान व वैराग्य की पंचमी भी माना जाता है। सूर्योदय के समय पंचमी तिथि होने के कारण सोमवार की दोपहर 12.42 तक मुहुर्त होने के बावजूद पूरे दिन स्नान के लिए शुभ है। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ, शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी, कैवल्य धाम के पीठाधीश्वर स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज, मौनी बाबा समेत अनेक साधु संतों और कल्पवासियों ने भी संगम में स्नान किया। फिलहाल अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
मेले में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आरएएफ एवं पीएसी तथा नागरिक पुलिस के जवानों द्वारा सतत निगरानी रखी गयी, जिसके कारण किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। सुहास एल.वाई. जिलाधिकारी, आकाश कुलहरि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विजय किरन आनन्द मेलाधिकारी, अतुल सिंह अपर जिलाधिकारी (नगर), राजीव कुमार राय प्रभारी अधिकारी माघ मेला तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला व अन्य मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारीगण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हुए स्नान घाटों पर निगाह रखे हुए हैं।