नई दिल्ली, 10 अप्रैल: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अंपायर के फैसले के खिलाफ निराशा जताने पर मैच रेफरी ने फटकार लगाई है। रोहित ने कोलकता नाइटराइडर्स के खिलाफ नौ अप्रैल को मैच के दौरान एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने पर गुस्सा जताया था। आउट दिए जाने के बाद पवैलियन जाते समय रोहित नाखुश नजर आ रहे थे और उन्होंने अंपायर की ओर कुछ इशारा भी किया था।
भारत ने चिली को हराकर जीता महिला हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड 2 का खिताब
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अंपायर के फैसले के खिलाफ निराशा जताने पर मैच रेफरी ने फटकार लगाई है। यह घटना कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मैच के दौरान हुई। शर्मा को आईपीएल आचार संहित की धारा 2.1.5 के लेवल एक अपराध का दोषी पाया गया। इस तरह के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।”