मोहािसम्बर (हि.स.)। कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे दोहरे शतक (नाबाद 208) की बदौलत भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में श्रीलंका के सामने 393 रनों का लक्ष्य रखा है।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारत को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 115 रनों की साझेदारी की। धवन 68 रन बनाकर पथराने की गेंद थिरिमाने को कैच देकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर 88 रन बनाकर 328 के कुल स्कोर पर थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हुए। रोहित के साथ अय्यर ने 213 रनों की साझेदारी की। 354 के स्कोर पर धोनी 7 रन बनाकर परेरा के दूसरे शिकार बने। 50वे ओवर की आखिरी गेंद पर 392 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर परेरा के तीसरे शिकार बने। इस तरह भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए।