रेलवे फाटक बन्द करने का विरोध, सपाई डीएम से मिले
वाराणसी, 22 फरवरी (हि.स.)। चौबेपुर क्षेत्र के गौराडीह मानव रहित रेल फाटक को बंद करने की सूचना से नाराज क्षेत्रीय नागरिकों और सपाइयों ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की।
सपा जिलाध्यक्ष पीयूष यादव ने जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र को बताया कि गौराडीह स्थित मानव रहित रेलवे क्रासिंग (डगरा न.13 सी) मार्ग 50 साल पुराना है। इस मार्ग से गौराडीह, भोरानाथ, पनिहारी,पर्वतपुर, भगवानपुर, बीकापुर, खुटहना सहित दर्जन भर गांव के नागरिक आते जाते हैं। साथ ही यह मार्ग वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग को भी जोड़ता है। रेलवे इस मार्ग को बंद करने जा रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए आवागमन कठिन हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस रास्ते दस विद्यालयों के बच्चे भी पढ़ने-लिखने के लिए आते जाते हैं। उनके लिए भी स्कूल आना-जाना कठिन हो जायेगा। उन्होेंने बताया कि रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ने हाइट गेज और समपार का दिशासूचक भी बनवाया है। फिलहाल जनहित में इस फाटक को नागरिकों ने बन्द न करने की मांग की है।