रिश्वत लेने के आरोप में आयकर विभाग का आयुक्त गिरफ्तार
मुंबई, 03 मई (हि.स.)। मुंबई में रिश्वत लेने के आरोप में आयकर विभाग के आयुक्त राजेंद्र प्रसाद (अपील) सहित छह लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने रिश्वत लेने वाले आयकर आयुक्त के पास से डेढ़ करोड़ की राशि जब्त की है। यह कार्रवाई मंगलवार की रात को सीबीआई ने की है। आयकर आयुक्त के पकड़े जाने के बाद से विभाग में खलबली मची हुई है।
सीबीआई को सूचना मिली थी कि आयकर आयुक्त (अपील) राजेंद्र प्रसाद व अन्य ने कॉर्पोरेट कंपनियों से रिश्वत लेकर फायदा पहुंचाने का काम किया है। सीबीआई ने जानकारी मिलते ही आयुक्त व संबंधित अधिकारियों के घर पर मंगलवार की रात को अचानक छापामार कार्रवाई की और रिश्वत में मिले हुए डेढ़ करोड़ रुपये को जब्त कर लिया है।
उद्धव ठाकरे ने साधा PM मोदी पर निशाना बोले , पाकिस्तान से मन की नहीं, गन की बात करें
सीबीआई के इस छापे से आयकर विभाग में हडकंप मचा हुआ है। सीबीआई ने आयकर आयुक्त (अपील) सहित छह लोगों पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।