नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.) । गत चैम्पियन सौरभ वर्मा ने राष्ट्रीय बैंडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया है। सौरभ ने टखने की चोट से उबरने के बाद अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए उक्त निर्णय लिया है।
24 वर्षीय सौरभ ने सितंबर में जापान ओपन सुपर सीरीज में हिस्सा लिया था, इसके बाद हैदराबाद में प्रशिक्षण के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लिया था।
सौरभ 14 नवंबर से शुरू हो चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर से वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं चीन ओपन में खेल रहा हूं। अभी मेरा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर है और देखना है कि मैं इस टूर्नामेंट में कैसे खेलूंगा। चीन ओपन के पहले दौर में सौरभ का सामना फ्रांस के ब्रिस लेवरदेज़ से होगा।