Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला का स्वागत
नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन का आैपचारिक स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में अब्दुल्ला को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
राष्ट्रपति भवन में स्वागत के बाद अब्दुल्ला ने कहा कि भारत की उनकी यह दूसरी आधिकारिक यात्रा है। यहां आकर वह वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला ने राजघाट पर जाकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।