Sports. रांची, 17 मार्च (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिा ने पहली पारी में 451 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ (178 रन) और मैक्सवेल (104 रन) की शानदार पारी खेली। कप्तान स्मिथ को अंत तक नाबाद रहे। वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 25 रन बना लिए है।
इससे पहले, मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी की। पहले मैक्सवेल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। इस दौरान दोनों के बीच डेढ़ सौ से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा, मैथ्यू वेड (37) और ओ कोफी (25) के साथ भी स्मिथ की अच्छी पार्टनरशीप हुई। जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने पहली पारी में 451 रन बनाए।
भारत के लिए रविन्द्र जडेजा ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पांच खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि उमेश यादव के खाते में तीन विकेट गए, और अश्विन को एक विकेट मिला। वहीं, एक आखिरी विकेट के तौर पर हैजलवुड रन आउट हुए।
इसके बाद, भारतीय बल्लेबाज के.एल. राहुल और मुरली विजय क्रिज पर जमे हुए हैं। उन्होंने बिना कोई विकेट खोए 25 रन बना लिए हैं।