योग दिवस पर उत्सव जैसा होगा माहौल, 1100 लोग करेगें योग
गोरखपुर, 14 जून = विश्व योग दिवस 21 जून को यादगार बनाने को जिला प्रशासन ने पूरा दम लगा दिया है। योग स्थलों अब योग स्थलों पर उत्सव जैसा माहौल बनाने की कोशिशें जारी हैं। इसके लिए डीएम ने भी अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश जारी किया है। योग स्थलों पर 1100 प्रतिभागियों को लाकर जिला प्रशासन कीर्तिमान स्थापित करने की कोशिश में है।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि योग दिवस को जनपद के विभिन्न हिस्सों में मानाने की तैयारियां जोरो पर है। डीएम राजीव रौतेला भी इसे लेकर काफी गंभीर हैं। इससे जुड़े अधिकारियो को योग स्थल पर उत्द्व जैसा माहौल बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए अधिकारियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
आज योगी का गोरखपुर दौरा , कुछ इस तरह हैं कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि योग स्थलों पर लगे पंडालों को गुब्बारे आदि से सजाने-संवारने का काम भी होगा। यहाँ आने वाला हर योगार्थी एक विशेष ड्रेस में होगा और वह कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा।
दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, तहसील एवं विकास खण्ड मुख्यालयों पर होने वाले योग कार्यक्रमों में 1100 प्रतिभागियों को लाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। इसके लिए अभी से स्कूलों और कॉलेजों से संपर्क साधा जा रहा है। योग स्थलों तक छात्रों को लाने और उन्हें पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। क्षेत्रवार स्थलों के लिए क्षेत्रवार स्कूलों और कॉलेजों से संपर्क कर पहुंचाने का आदेश दिया जा रहा है।