उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

योगी आदित्यनाथ के घर से उठी नशामुक्त समाज की आवाज

गोरखपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। बढ़ती नशाखोरी की लत में फंस रहे युवाओं को राह दिखाने के लिए मंगलवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने नशामुक्त-व्यसनमुक्त रैली निकली। मेयर सीताराम जायसवाल ने इसे झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान समाज के हर वर्ग से नशा छोड़ने की अपील की गई।

शहीद रामप्रसाद विस्मिल के शहादत दिवस पर मंगलवार की दोपहर निकली इस रैली में नामचीन कलाकारों ने भी शिरकत की। मेयर सीताराम जायसवाल द्वारा लाल दिग्गी पार्क से झंडी दिखाने के बाद रवाना होने वाली यह रैली महानगर में विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी। रैली में हजारों लोगों ने शिरकत कर नशा के खिलाफ आवाज उठाई।

इस दौरान नशाखोरी के खिलाफ नारे लगे और राह चल रहे लोगों को नशा छोड़ने की सलाह मिली। लोगों को देश और प्रदेश में बढ़ते नशे के लत की जानकारियां भी दी गईं। रैली में शामिल कार्यकर्ता इस बावत लोगों से बातचीत करते रहे और उन्हें खुद व आसपास रहने वाले लोगों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों से नशा से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने की अपील करते रहे।

इन कलाकारों ने नशा छोड़ने की अपील की

नशामुक्त-व्यसन मुक्त रैली को सफल बनाने व प्रदेश को नशामुक्त बनाने को जिन दिग्गजों ने शिरकत की, उनमें अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक नन्दू मिश्रा, लोकगायक राकेश श्रीवास्तव,अभिनेता व गायक मनोज मिश्र मिहिर, लोक गायक राकेश उपाध्याय, प्रख्यात भजन गायक संतराज गोरखपुरी, लोक गायक उमेश मिश्रा, प्रसिद्ध चिकित्सक व समाज सेवी डॉ. रूप कुमार, कवयित्री व महिला समाजसेविका डॉ. चेतना पांडेय, लोक गायक शैलेन्द्र निगम, कलमकार राजल आदि प्रमुख रहे।

Related Articles

Back to top button
Close