यूपी बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं नवम्बर से
इलाहाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद् यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गया है और इसके लिए नवम्बर माह में ही प्रायोगिक परीक्षाएं कराने की तैयारी भी शुरू कर दी है, जिससे बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में प्रारम्भ की जा सके।
उप मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा के निर्देशानुसार यूपी बोर्ड में परीक्षा कार्यक्रम बनाने पर मंथन शुरू हो गया है। इसके पूर्व प्रायोगिक परीक्षाएं दिसम्बर में होती रही हैं, लेकिन इस बार हर कार्य समय से पहले हो रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम भी इसी माह के अंत तक जारी होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड प्रशासन हर कार्य तय समय पर व सकुशल कराने को कटिबद्ध है। प्रायोगिक परीक्षाएं नवम्बर के प्रथम सप्ताह में कराने की तैयारी है, जिसके लिए दीपावली के आसपास प्रायोगिक परीक्षाओं का मंडलवार कार्यक्रम घोषित होगा।