यूपी बोर्ड परीक्षा : 16 से , नकल विहीन परीक्षा को तैयार प्रशासन
Uttar Pradesh. देवरिया, 15 मार्च = यू.पी. बोर्ड की हाईस्कूल, इण्टर मिडिएट की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी। जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
जनपद में 476 विद्ययालयों के 145748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे। यू.पी. बोर्ड की परिक्षा 16 मार्च से शुरू होकर, 21 अप्रैल को समाप्त होगी। जनपद में 282 यू.पी.बोर्ड के द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें दो पाली में परीक्षा होगी प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 7.30 से शुरू होगी, और 10.30 पर समाप्त होगी। दुसरी पाली में दोपहर में 2.00 बजे से शुरू होगी, और 5.15 पर समाप्त होगी।
ये भी पढ़े : 16 मार्च को डाककर्मी रहेंगे हड़ताल पर.
नकल को रोकने के लिए जिम्मेदार लोग के द्वारा तीन सुपर जोनल ,पाॅंच जोनल,तीस सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें सुपर जोनल मजिस्टेªट की जिम्मेदारी मुख्य विकाश अधिकारी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौपी गई है। जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी को सौपी गई है। सेक्टर मजिस्टेªट की जिम्मेदारी तीस जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को सौपी गई है। जिम्मेदार लोगो के द्वारा नकल विहीन परीक्षा के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना राजकिय इण्टर कालेज में स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय को बनाई गई है। जिसका नम्बर 05568 – 223128 व दुसरा मोबाइल नम्बर – 9454457346 है। जिस पर परीक्षा से सम्बन्धित शिकायत कर सकते है।