यूपी चुनाव: मुलायम को अब कांग्रेस का साथ है पसंद.
National.नई दिल्ली, 06फरवरी = समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष फिलहाल राजनीति में यू टर्न की प्रथा में सबसे आगे निकल गए हैं| सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने परिवार के सारे पुराने झगड़े भूलकर कहा कि अखिलेश यादव यूपी के अगले मुख्यमंत्री होंगे और वो अखिलेश यादव के गठबंधन लिए चुनाव प्रचार करेंगे। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि परिवार में अब कोई झगड़ा नहीं है। शिवपाल सिंह यादव के नई पार्टी बनाने के बयान पर उन्होंने कहा कि वो शिवपाल को मना लेंगे। मुलायम सिंह यादव मंगलवार से जसवंत नगर से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
ये भी पढ़े : देश भर के मोबाइल धारकों की पहचान आधार कार्ड से रजिस्टर करें सरकार : सुप्रीम कोर्ट
उल्लेखनीय है की कुछ दिन पहले पहले मुलायम सिंह यादव ने गठबंधन के सवाल कांग्रेस सपा के गठबंधन को खारिज कर दिया था। समाजवादी पार्टी के समर्थकों को कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव में खड़े होने की अपील जारी की थी। इसी के साथ राजनीतिक विशेषज्ञों की उस बात को भी मुलायम ने सच कर दिया जो यादव परिवार के झगड़े की शुरुआत से ही जो आशंका जता रहे थे कि मुलायम आखिर में अपने बेटे अखिलेश के लिए ही ये सब कर रहे हैं। वो सच साबित होती हुई दिख रही है।
ये भी पढ़े : शशिकला के मुख्यमंत्री बनने पर कांग्रेस को ऐतराज़.