युवाओं के प्रेरणा के प्रतीक स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प
कुशीनगर 12 जनवरी = स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिले के विभिन्न जगहों पर विविध रचनात्मक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। लोगों ने विशेषकर युवाओं, छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर इन कार्यक्रमों में भाग लिया। युवाओं ने विवेकानंद के दिखाएं रास्तों पर चलने का संकल्प लेने के साथ विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने का भी संकल्प लिया।
बुद्ध इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानन्द की जयंती को मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में मनाया गया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि स्वामी जी ने राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ाने का काम किया। वह युवाओं के प्रेरणा के प्रतीक है। एसडीएम ने मतदान को लेकर युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान भी राष्ट्रीयता का ही एक अंग है।
डिवोटेड टू नेशन के आयोजक अंशुमान पांडेय, तहसीलदार एस पी विश्वकर्मा, कानूनगो राधेश्याम शुक्ल, लेखपाल बृजेश मणि एनसीसी लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश मिश्र समेत सैकड़ों युवा मौजूद रहे।