नई दिल्ली, 11 जनवरी = इंटरनेट कंपनी याहू का अस्तित्व जल्दी ही खत्म हो जाएगा। याहू को खरीदने वाली कंपनी ने अब इसका नाम भी बदलने का फैसला किया है। अब नई कंपनी का नाम अल्टाबा होगा।
वेरिजोन ने याहू के इंटरनेट कारोबार को 4.8 अरब डॉलर में जुलाई, 2016 में खरीद लिया था, जिसमें याहू की ईमेल सेवा, स्पोर्ट्स सेक्शन और याहू के बहुत से एप्प शामिल थे। उसके बाद याहू में जो भी बचेगा, उसका नाम बदल दिया जाएगा। वेरिजोन के साथ ये बिजनेस डील मार्च तक पूरी हो जाने की संभावना है।
आगे पढ़े : मोदी जी नोटबंदी के बाद क्या देश से भ्रष्टाचार खत्म हुआ हैं ? : राहुल गांधी
क्या हैं अल्टाबा का मतलब
याहू की जगह नाम को ‘अल्टाबा’ रखने के पीछे भी कहा जा रहा है कि ये चाइनीज कंपनी ‘अलीबाबा’ से मिलता-जुलता नाम है। ये भी कहा जा रहा है कि एल्टरनेटिव एंड अलीबाबा को मिलाकर उसमें से ‘अल्टाबा’ नाम निकाला गया है। वैसे चाइनीज इंटरनेट कंपनी अलीबाबा में याहू के 15 फीसदी शेयर हैं। अलीबाबा दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से हैं।