उधमपुर/जम्मू 31 दिसम्बर = इन दिनों मौसम शुष्क चल रहा है व लोग वर्षा का बडी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से आसमान पर बादल तो छा रहे हैं तथा तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है लेकिन वर्षा तथा बर्फबारी का कहीं भी कोई नामोनिशान नहीं है। वहीं पर्यटन स्थल पटनीटॉप में पहली बर्फबारी का इंतजार किया जा रहा है। लोगों उम्मीद है कि 31 दिसंबर को जरूर बर्फवारी होगी लेकिन यह सब कुछ असंभव सा लग रहा है।
ज्ञात रहे कि प्रति वर्ष 31 दिसम्बर को मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पटनीटॉप आते हैं परन्तु इस वर्ष अभी तक वर्षा व बर्फ की कहीं भी उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि आसमान में कभी-कभी हल्के बादल आते हैं जिससे वर्षा व बर्फबारी की उम्मीद जगती है, पर देखते ही देखते यह बादल लुप्त हो जाते हैं। पटनीटॉप लोगों के लिए सबसे नजदीक का पर्यटन स्थल है, जहां पर बर्फ देखी जा सकती है। पटनीटॉप से 20 किलोमीटर दूर सनासर नामक पर्यटन स्थल भी है, जहां पर पटनीटॉप से पहले बर्फबारी होती है। इस बार अभी तक वहां भी बर्फबारी नहीं हुई है। पर्यटक पटनीटॉप के बाद सनासर विशेष रूप से बर्फ देखने जाते हैं। बर्फबारी न होने के कारण वहां के होटल वालों के चेहरे कुछ मुरझाए हुए हैं तथा अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस वर्ष के समाप्त होने से पहले एक बार बर्फबारी जरूर होगी।