म्यांमार यात्रा पर विदेश सचिव, रोहिंन स्टेट के विकास के लिए भारत-म्यांमार के बीच हुआ एमओयू
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (हि.स.)। विदेश सचिव एस जयशंकर अभी म्यांमार की यात्रा पर हैं । म्यांमार ने अपने यहां रोहिन्न स्टेट के विकास के लिए भारत के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस एमओयू के तह्त भारत, रोहिन्न स्टेट के विकास कार्यक्रमों के लिए म्यांमार की मदद करेगा। ये एक लंबी अवधि का समझौता है, जो रोहिन्न स्टेट के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए आपसी सहयोग करेगा। भारत की ओर से विदेश सचिव एस जयशंकर ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया |
इस मौके पर म्यांमार के सामाजिक कल्याण मंत्री विन म्यात उपस्थित थे। विदेश सचिव एस जयशंकर म्यांमार की आधिकारिक यात्रा पर है। इस यात्रा के दौरान भारतीय विदेश सचिव ने म्यांमार के सेना प्रमुख सीनियर जनरल मिन अंग हलॉन्ग से भी मुलाकात की और भारत-म्यांमार के बीच सुरक्षा मामलों पर आपसी सहयोग बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा की। इसके अलावा भारतीय विदेश सचिव ने नायपेईडॉव के स्टेट काउंसलर से भी मुलाकात की।