मोदी सरकार टाल रही है अविश्वास प्रस्ताव, क्योंकि वह भयभीत है: राहुल
नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को टाल रही है, क्योंकि वह भयभीत है। आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना करने पर कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस के सांसद सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार 10 दिनों से अविश्वास प्रस्ताव को टाल रही है।
कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया कि मोदी ने पिछले चार साल से देश के लिए क्या किया है? कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया लेकिन सदन बाधित होने के कारण उसे नहीं लिया गया। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराना चाहती है। उन्होंने चर्चा शुरू करने के लिए सदन की कार्रवाई सुचारु चलाने का आग्रह किया. तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस ने 16 मार्च को भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश की थी, लेकिन सदन में हंगामे के कारण नहीं लाया गया।