मोदी एवं शी की बीच होगी द्विपक्षीय बैठक
-मोदी की एससीओ शिखर सम्मेलन इतर होगी बैठक
नई दिल्ली (ईएमएस)। क्विंगदाओ में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले इन दोनों नेताओं की चीनी शहर वुहान में अप्रैल माह में अनौचारिक शिखर बैठक हुई थी। इस बैठक में दोनों एशियाई शक्तियों के बीच संबंधों को मजबूती देने के बारे में दोनों नेताओं के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ था।
मोदी 18 वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह शिखर सम्मेलन नौ-10 जून को शानदांग प्रांत के क्विंगदाओ में राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता में होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह जानकारी दी है। अन्य मुद्दों के अलावा शिखर सम्मेलन में एससीओ सदस्यों के बीच सहयोग के अवसरों और क्षेत्र की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राष्ट्रपति शी नौ जून की शाम को एक भोज की मेजबानी करेंगे। एससीओ शिखर सम्मेलन का मुख्य दिन 10 जून को होगा। उन्होंने कहा कि मोदी एससीओ के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक के सीमित एवं विस्तारित , दोनों प्रारूपों की बैठकों में हिस्सा लेंगे।