मेलबर्न, 08 फरवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए छह हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खिताबी मुकाबले के दौरान स्ट्राइकर्स के विकेटकीपर एलेक्स कैरी के सीधे थ्रो पर हरिकेन्स के लिए खेल रहे वाडे बिना कोई स्कोर किये रन आउट हो गये। इसके बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए वाडे ने गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया था। जिसके बाद उन्हें आचार संहिता के आर्टिकल 2.1.1 के तहत उन्हें दोषी पाया गया।
हालांकि वेड ने अपने अपराध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मैच रेफरी पीटर मार्शल ने उन्हें उपकरणों का दुरुपयोग करने का दोषी पाया और प्रस्तावित स्वीकृति को बरकरार रखने का फैसला किया।