नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में महापौर पद के लिए सोमवार को नामांकन भरने की अंतिम तारीख को फिर से बढ़ा दिया गया है। अब नामांकन की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है। महापौर का चुनाव 27 अप्रैल को होना है। इससे पहले भी नामांकन की तारीख को बढ़ाया गया था।पटपड़गंज स्थित निगम मुख्यालय में सुबह से ही गहमागहमी रही। 11 बजे से पार्षदों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। महापौर नीमा भगत, नेता सदन संतोष पाल के कार्यालय में महापौर पद की दौड़ में जुटे पार्षदों की भीड़ जुटी थी। महापौर की दौड़ में जिन पार्षदों की चर्चा चल रही थी उनमें उप महापौर बिपिन जैन, निर्मल जैन, राजकुमार बल्लन, कंचन महेश्वरी, गो¨वद अग्रवाल सहित अन्य पार्षद शामिल हैं। पार्षदों में एक दूसरे के नाम को लेकर कानाफूसी चल रही थी। इंतजार किया जा रहा था कि कब पार्टी की तरफ से आदेश मिले और महापौर पद के लिए नामांकन किया जाए। 3.15 बजे आदेश आया कि महापौर के नामांकन भरने की अंतिम तारीख सोमवार को स्थगित कर दिया है। अब नामांकन 18 अप्रैल को किया जाएगा।
– विपक्ष ने निशाना साधा
महापौर के नामांकन की तारीख बढ़ाए जाने पर विपक्ष के नेता अब्दुल रहमान का कहना है कि भाजपा पार्षदों में अब तक नाम तय नहीं हो पा रहा है कि किसे महापौर बनाया जाए। हकीकत यह है कि महापौर को लेकर सात-आठ नाम उनके पास तक पहुंच चुके हैं। महापौर किसे बनाया जाए इसे लेकर भाजपा पार्षद एकमत नहीं हैं।