मुजफ्फरपुर, = नोटबंदी में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं । ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां एक गरीब दर्जी के खाते में रातों रात 89 लाख रुपये आ गए । इतने पैसे आने की बात उसके घरवालों को मालूम हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी ।
मामला जिले के गायघाट थाना के मकरन्दपुर गांव के एक दर्जी परिवार से जुड़ा है । दर्जी मोहम्मद अहमद की पत्नी सल्लो खातून 13 दिसम्बर को गांव के ही एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र से अपने आधार कार्ड से एक हजार रूपये अपने खाते से निकासी करने गयी थी । हजार रुपये नकद निकलने के बाद बैंक के मैनेजर ने उसके अकाउंट देखते हुए कहा कि आपके खाते में 88 लाख से अधिक रुपये जमा हैं । आप बैंक में जाकर इसकी जानकारी ले लें । इसके बाद महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी पर किसी ने उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया ।
इस बाबत जब ग्राहक सेवा केन्द्र के मैनेजर त्रिभुवन सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ऑनलाईन रिसिट उक्त महिला को दे दी गई है । महिला का खाता जिस जारंग सेन्ट्रल बैंक में है वहां का प्रबंधन इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं ।