मैसूर, 13 जनवरी= जिले के नन्जनगुडु शहर में एक महिला फल विक्रेता के जनधन खाते में पांच करोड़ रुपये की राशि होने की जानकारी के बाद सभी के कान खड़े हैं। लेकिन जब महिला ने अपने खाते में इतने पैसे होने पर संदेह जताया तो बैंक अधिकारियों ने इसमें गलती होने की बात स्वीकारी।
दरअसल, नीला नाम की महिला फल विक्रेता ने जब व्यापार बढ़ाने की इच्छा से बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया तो बैंक ने उसके स्टेटस की जांच की तो उसके खाते में पांच करोड़ रुपये होने की बात सामने आई। इसके बाद से मामला गर्मा गया और महिला के खाते की जांच होने लगी। इस पर महिला ने स्पष्टीकरण दिया कि उसके जन-धन खाते में इतने पैसे नहीं है और ना ही उसकी दुकान से इतनी आमदनी है कि वो खाते में करोड़ों जमा कर सके।
जिस पर कॉर्पोरेशन बैंक के हुल्लाहल्ली ब्रांच के अधिकारियों ने खाते में गलत इंट्री होने की दिशा में स्थिति उत्पन्न होने की बात स्वीकारी।