महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं क्लास के रिजल्ट कल , ऐसे चेक करे रिजल्ट
मुंबई : महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं क्लास के रिजल्ट कल आयेंगे । बोर्ड ने कहा कि 8 जून, 2016 को दोपहर 1 बजे रिजल्ट ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। छात्र अपना रिजल्ट दिए गए लिंक http://mahresult.nic.in/ पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट देखले के इन वेबसाईट पर क्लीक करे :
1. www.mahresult.nic.in
2. www.result.mkcl.org
3. www.maharashtraeducation.com
4. www.rediff.com/exams
5. http://maharashtra10.jagranjosh.com
रिजल्ट ऐसे करें चेक
– सबसे पहले Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education MSBSHSE के ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
– “SSC Results 2018” या “MSBSHSE Maharashtra SSC Class 10 Result 2018” के लिंक पर क्लिक करें।– Maharashtra Board Result 2018, Maharashtra Board Class 10th Result 2018, SSC Result 2018 for Maharashtra के लिंक पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– Maharashtra SSC result 2018 या Maharashtra Class 10 Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें.
माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) करती है। एमएसबीएसएचएसई द्वारा 10वीं बोर्ड/एचएससी की परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है। इस बार मार्च में आयोजित परीक्षा में पूरे राज्य से करीब 17.3 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इनमें अकेले मुंबई डिविजन से 3.2 लाख छात्र थे। महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं।
माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड का मुख्यालय पुणे में है। इसकी स्थापना 1965 में हुई थी। इस के तहत नौ क्षेत्रीय कार्यालय (पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण) आते हैं। 10वीं बोर्ड/एचएससी के रिजल्ट भी इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार ही जारी किए जाते हैं। एमएसबीएसएचएसई पहली से 10वीं कक्षा तक का न सिर्फ एग्जाम लेती है बल्कि इनके पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक भी जारी करती है।
आगे पढ़े : शोध : शादी के लिए दिल्ली से बाहर की लड़की चाहते हैं, दिल्ली के युवा