Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य
महाराष्ट्र : गोंदिया में नेशनल फ्लाइंग अकादमी का हेलिकॉप्टर गिरा, 2 की मौत
मुंबई, 26 अप्रैल = गोंंदिया के बिरसी में प्रशिक्षण के दौरान नेशनल फ्लाइंग अकादमी का हेलिकॉप्टर बुधवार की सुबह गिर गया। इस दुर्घटना में एक प्रशिक्षक व प्रशिक्षु छात्रा की मौत हो गई।
प्रशिक्षण के दौरान हुआ हादसा
गोंदिया के बिरसी प्रशिक्षण केंद्र पर हेलिकॉप्टर के द्वारा ट्रेनिंग देने का कार्य किया जाता है। नेशनल फ्लाइंग अकादमी द्वारा हेलिकॉप्टर को उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। तभी अचानक बुधवार की सुबह 9 बजे हेलिकॉप्टर गिर गया| हेलिकॉप्टर उड़ाने का प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक व प्रशिक्षु छात्रा की मौत हो गई। यह घटना गोंदिया के धापेवाडा क्षेत्र स्थित देवरी नदी के परिसर में हुई है।
बेटी को अभिशाप मान इस कलयुगी मां ने नवजात बच्ची के साथ किया शर्मनाक हरकत !