मधुर की इस फिल्म पर भड़के कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया
मुंबई, 20 जून = निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर की नई फिल्म ‘इंदु सरकार’ को लेकर कांग्रेस ने इस फिल्म का विरोध करने का फैसला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस फिल्म को लेकर कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार को लेकर इस फिल्म में जिस तरह की अपमानजनक टिप्पणियां नजर आई हैं, उनको पार्टी बिल्कुल सहन नहीं करेगी।
सिंधिया ने ये भी कहा कि जरूरत पड़ी, तो पार्टी इस फिल्म के खिलाफ कोर्ट भी जाने के विकल्प पर गौर करेगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये फिल्म पार्टी और गांधी परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है, जिसका पार्टी कार्यकर्ता विरोध करेंगे। उन्होंने इसे प्रायोजित फिल्म करार दिया।
मधुर की ये फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल की घोषणा के बाद बदली देश की परिस्थितियों को लेकर बनाई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है और फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में कीर्ति खुल्लर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर हैं।