मणिकर्ण में ट्रैकिंग के दौरान फंसे पांच छात्रों में से दो की हुई मौत.
कुल्लू, 07 अप्रैल (हि.स.)। कुल्लू के मणिकर्ण की पहाड़ियों में ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए पांच ट्रैकरों में से दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि तीन को देर रात बचाकर कुल्लू अस्पताल में लाया गया है। दोनों मृत्कों की पहचान संतोष व वीतपरा पोखरले के रूप में हुई है। चार युवक दिल्ली में चार्टेड एकाउंट का कोर्स कर रहे थे। जबकि एक इंजीनियरिंग का छात्र है। कुल्लू अस्पताल में दाखिल तीन छात्रों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
सूचना के अनुसार बीते बुधवार दोपहर बाद आईसीआई संस्थान दिल्ली के नेपाल मूल के छात्र विकास, नितेश, वीतपरा, अर्जुन और संतोष मणिकर्ण घाटी के रशोल से ऐतिहासिक गांव मलाणा के लिए ट्रैक पर निकले थे। चार घंटे बाद सभी रशोल टॉप पर पहुंचे तो यहां तीन फीट बर्फ थी। इसी दौरान ताजा बर्फबारी भी शुरू हो गई। भारी बर्फबारी के बीच रात के अंधेरे में इन्हें सुरक्षित जगह भी नहीं मिल पाई।
बुधवार रात मोबाइल बंद होने से पहले ट्रैकरों ने रास्ते से भटकने की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दे दी थी। इसके बाद पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। बीती रात इन्हें निकाल कर कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया है।