भीमा कोरेगांव के असली आरोपी पर होगी कार्रवाई -मुख्यमंत्री
मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। भीमा- कोरेगांव में हुई हिंसक घटना की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह का आश्वासन आज शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले को दिया है। यह जानकारी रामदास आठवले ने मुंबई में पत्रकारों को दी है।
आठवले ने बताया कि आज उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर इस घटना में दोषी लोगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की । उन्होंने कहा कि हर साल विजय दिवस मनाने के लिए भीमा -कोरेगांव में भारी मात्रा में लोग जाते हैं। लेकिन इस वर्ष पूर्व नियोजित तरीके से यहां जाने वालों पर हमला किया गया है। आठवले ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी और मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मामले में जांचकर सबूत इकठ्ठा करने के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच मिली जानकारी के अनुसार भीमा – कोरेगांव के लोगों ने इस घटना के लिए सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गांववालों ने इस घटना को लेकर उनके गांव की हो रही बदनामी को लेकर चिंता जताई है।