भुवनेश्वर, 19 अप्रैल (हि.स.)। बारिपदा शहर को ब्राउन शुगर व अन्य मादक द्रव्यों से मुक्त कराने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को 12 घंटों के बारिपदा बंद बुलाया है। बंद का शहर में काफी प्रभाव देखा जा रहा है। शहर के दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।
बस व ट्रकों के परिवहन पर इस बंद का असर दिख रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसें व ट्रक खड़े हैं। भुवनेश्वर-बांगिरीपोशी सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी बारिपदा स्टेशन पर खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आरोप लगाया है कि बारिपदा शहर में ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री काफी बढ़ गई है। इसका नुकसान युवाओं को उठाना पड़ रहा है। पुलिस इस मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इसके खिलाफ बंद बुलाया गया है।