बलिया, गौरव कुमार-
बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड के टेकनपुरा काली पूजा मेला मे आयोजित अंतर्राज्यीय पहलवानों के दंगल आकर्षण के केंद्र रहा. इसमें पंजाब के पहलवानों का दबदबा रहा. इस प्रतियोगिता के फाइनल कुश्ती मे पंजाब के भूरा पहलवान ने राजस्थान के धर्मेन्द्र पहलवान को पटखनी देकर शिल्ड पर कब्जा जमाया. इस दंगल प्रतियोगिता मे दिल्ली, आगरा, राजस्थान, बनारस, पंजाब, कैमूर के अतिरिक्त गडिया रामदीरी सहित अन्य स्थानीय पहलवानो ने हिस्सा लिया.
कैमूर के विशाल तथा रामदीरी के चिकू का रोमांचक मुकाबला मे दर्शको को काफी रोमांचित किया. मुकाबला बराबरी का रहा. वहीं पंजाब के छोटे लाल तथा आगरा के उमेश का रोमांचक मुकाबला मे छोटेलाल विजयी रहे. दूसरे मुकाबला मे बनारस के सतीश ने राजस्थान के बलदाऊ को परास्त किया. वृन्दावन के राम किशोर सिंह तथा पंजाब के छोटे लाल की कुश्ती बराबरी की रही. बनारस के राजेश तथा आगरा के अंगद को मिले सात मिनट मे ये जोड़ी बराबरी की ही रही. राजस्थान के पप्पू पहलवान को खगड़िया के सिराज पहलवान ने हराकर दर्शकों की वाहवाही हासिल किया. इस दंगल मे बनारस के अजय दिल्ली के शनि बनारस के राहुल राजस्थान के अजीत पंजाब के सोनू कैमूर के भोला हीरा बनारस के आनंद सागर के अतिरिक्त स्थानीय पहलवानो ने अपने दाँव पेच से दर्शकों की काफी वाहवाही बटोरने मे कामयाब रहे.
वहीं विजेता पहलवान भूरा एवं उपविजेता पहलवान धर्मेन्द्र के अतिरिक्त अन्य पहलवानों को शील्ड एवं मेडल बीएमपी 8 के समादेष्टा सुधीर कुमार सिंह ने दी. निर्णायक मंडल मे सच्चिदानंद सिंह तथा चन्द्रशेखर सिंह थे. इसके सफल आयोजन मे अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामाशीष सिंह, कोषाध्यक्ष रामराज सिंह, सचिव अरविंद कुमार सिंह के अतिरिक्त अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओ ने महती भूमिका निभाई.