मुंबई (ईएमएस)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में हार के बाद इतने निराश हुए कि उन्होंने ओरेंज कैप भी नहीं पहनी। यह कैप विराट को सत्र में सबसे अधिक रन बनाने के लिए दी गयी थी। विराट ने मुम्बई के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली। मैच के बाद विराट ने कहा, ‘अभी मैं इस कैप को नहीं पहनना चाहता क्योंकि मुझे लगता यह ठीक नहीं होगा।’
विराट ने 62 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाये लेकिन उन्हें इस शानदार पारी के बावजूद अपनी टीम को जीत न दिला पाने का दुख था। मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट टीम की हार के बाद निराश थे। यह इस सीजन में आरसीबी की अब तक खेले 4 मैचों में तीसरी हार है। विराट ने कहा, ‘मुंबई के दृष्टिकोण से देखें, तो यह शानदार मैच रहा पर मैं ऐसा महसूस नहीं कर पा रहा हूं कि इस ऑरेंज कैप को पहनने की फिलहाल मेरे पास कोई वजह है। हमें मैच में शानदार शुरुआत मिली थी, परन्तु हमारी टीम इस लय को बरकरार नहीं रख पाई।’