जोधपुर, 02 मई (हि.स.)। डीडवाना-रतनगढ़ के रास्ते जोधपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 मई से नियमित होगी। इसके साथ ही इस ट्रेन के समय में भी थोड़ा फेरबदल होगा। इसके अलावा अब इस ट्रेन के डिब्बों में भी बढ़ोतरी की गई है। केन्द्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने यह जानकारी दी।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि इस ट्रेन को 3 मई से नियमित कर दिया जाएगा। इसके तहत 3 मई को जोधपुर से इस ट्रेन का स्पेशल संचालन होगा। यह ट्रेन जोधपुर से 4.40 बजे रवाना होकर 8.05 बजे डीडवाना पहुंचेगी। इसके बाद 8.08 बजे रवाना होकर सुबह 4.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
SP ने किया पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल
इस ट्रेन को नियमित करने के साथ ही इसके टाईम टेबल में भी थोड़ा फेरबदल किया गया है। जिसके तहत ट्रेन संख्या 22482 अब दिल्ली सराय रोहिल्ला से 22.25 बजे की बजाय 23.15 बजे रवाना होकर 3.30 बजे चुरू, 4.20 बजे रतनगढ़, 5.11बजे सुजानगढ़, 5.27 बजे लाडनूं, 5.54 बजे डीडवाना, 6.33 बजे छोटी खाटू, 6.43 बजे खाटू, 7.05 बजे डेगाना, 7.29 बजे रेन, 7.55 बजे मेड़ता रोड़ होते हुए 10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 22481 जोधपुर से अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेगा। बढ़ेगी ट्रेन की लम्बाई ट्रेन में संभावित यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन में कोच भी बढ़ाए हैं। पहले यह ट्रेन 17 बोगी की थी, जिसे बढ़ाकर 24 कर दिया गया है।