नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को रणजी के लिए टीम भेजने की अनुमति दे दी है। बीसीए की अर्जी पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन रणजी के लिए टीम भेज सकता है। झारखंड बनने के बाद बीसीसीआई ने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता दे दी थी। तब से बिहार की टीम घरेलू क्रिकेट से बाहर थी।
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बीसीसीआई ने एक राज्य एक बोर्ड नीति के तहत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता देने की सूचना दी। हालांकि, ये लड़ाई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिद्वंद्वी संगठन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के आदित्य वर्मा ने लड़ी। लेकिन आज कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को फिलहाल राज्य में क्रिकेट चलाने का ज़िम्मा दिया।