पटना, सनाउल हक़ चंचल
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूसरे चरण के विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के साथ ही जदयू के बागी शरद यादव भी संवाद यात्रा की शरुआत करेंगे.मुख्यमंत्री 28-31 दिसंबर तक विभिन्न जिलों में यात्रा करेंगे.
इधर, शरद यादव ने भी सीधी संवाद यात्रा का कार्यक्रम 28-31 दिसंबर ही निर्धारित किया है. शरद पहले बंगाल के बागडोरा पहुंच कर वहां से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. पहले दिन की यात्रा में वह किशनगंज में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वह पूर्णिया में संवाद करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान यादव 29 दिसंबर को यादव काॅलेज अररिया, रानीगंज, भतगामा, त्रवेणीगंज, 30 दिसंबर को मधेपुरा, मीरगंज, मुरलीगंज, कुमार खण्ड और 31 दिसंबर को सुपाैल,मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में संवाद जनसभा को संबोधित करेंगे.