बिहार : दशहरा में रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी, अमीषा पटेल और मिनिषा लंबा करेंगी सिरकत ..
पटना, सनाउल हक़ चंचल-25 अगस्त : सरकार ने राजधानी वासियों के मनोरंजन हेतु दशहरे के समय रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसमे विभिन्न प्रकार के गायक, वादक, नृत्य और कॉमेडी शोज के भी इंतज़ाम किये गए है. यह कार्यक्रम गाँधी मैदान में आयोजित होगा. कार्यक्रम का तत्वाधन श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, आयुक्त कार्यालय पटना तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया जायेगा. यह आयोजन दिनांक 09.09.2017 से 28.09.2017 तक चलेगा.
गत वर्ष की भाँती सी वर्ष भी 21.09.2017 से लेकर 28.09.2017 तक विभिन्न ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या 7 बजे से 9.30 बजे तक रहेगा. साथ ही युवा संस्कृति एवं कला विभाग द्वारा स्थानीय कलकारों के कार्यक्रम की पेशकश 04.30 बजे से 06.30 बजे तक होगी.इस वर्ष के कार्यक्रम में आने वाले कुछ नाम है – दलेर मेहँदी, मिनिषा लाम्बा, अमीषा पटेल, ख्याली एवं पद्मिनी कोल्हापुरी हैं.
आगे पढ़े : बिहार : पूरे प्रदेश में घूमकर सृजन घोटाले का सच बताऊंगा: तेजस्वी