Home Sliderखबरेबिहारराज्य

बिहार को मिलना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा: पासवान

पटना (ईएमएस)। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मुखर हो गए हैं। उन्होंने इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की। इसके बाद रामविलास ने कहा कि बिहार एक पिछड़ा हुआ राज्य है, उसे विशेष दर्जा जरूर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी दलीलें जरूर सुननी चाहिए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक के सवाल पर पासवान ने कहा, सभी मुद्दों पर चर्चा की गई है, खासकर एससी, एसटी अधिनियम को लेकर। सरकार ने समीक्षा याचिका दायर कर दी है, क्योंकि कोर्ट बंद है, इसलिए हमने अध्यादेश की मांग की है। साथ ही नौकरी में पदोन्नति के आरक्षण के लिए भी अध्यादेश की मांग की है।

अमित शाह ने अध्यादेश जल्द जारी करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि इससे पहले 29 मई को नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पुरानी मांग को दोबारा उठाते हुए केंद्र सरकार से तत्काल इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया था। नीतीश कुमार ने मंगलवार को ब्लॉग लिखकर बिहार को किन कारणों से स्पेशल स्टेटस दिया जाना चाहिए इस बारे में विस्तार से लिखा था। इससे पहले उन्होंने बिहार को बाढ़ राहत पर मिलने वाली केंद्रीय सहायता में कटौती पर एतराज जताया था और नोटबंदी के अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने की बात कही थी।

Related Articles

Back to top button
Close