बिना शर्त आवारा कुत्तों को मारने के आरोपी ने मांगी सुप्रीम कोर्ट से माफी
नई दिल्ली, 12 सितम्बर : केरल में आवारा कुत्तों को मारने के मामले में अवमानना के आरोपी जोस मावेली ने आज सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी। उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके माफीनामे को स्वीकार कर लिया और मामले को बंद कर दिया।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को मारनेवाले संगठनों को उन्हें नुकसान पहुंचाने से रोकने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बावजूद स्ट्रे डॉग्स इरैडिकेशन ग्रुप के लोग आवारा कुत्तों जान से मार रहे थे । जब इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी गई तो कोर्ट ने इनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया था।
केरल में आवारा कुत्तों से आम लोग खासे परेशान हैं । सेंट थॉमस कॉलेज की ओल्ड स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन ने नगर निकाय के उन अधिकारियों को सोने के सिक्के देने की घोषणा की थी जो राज्य में अधिक से अधिक आवारा कुत्तों को मारेंगे। संगठन तब सुखिर्यों में आया था जब इसने आवारा कुत्तों से निपटने के लिए लोगों को कम दरों पर एयर गन उपलब्ध कराई थीं।