Home Sliderखबरेजम्मूराज्य

बालाकोट सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश, सेना ने चलाया तलाशी अभियान

जम्मू, 15 फरवरी (हि.स.)। पुंछ जिले के मेंढर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने बुधवार देर रात एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके बाद गुरुवार सुबह से व्यापक तौर पर तलाशी अभियान चलाया है।

सेना ने बालाकोट के देरा क्षेत्र की नियंत्रण रेखा के करीब बुधवार देर रात कुछ संदिग्ध हलचल दिखने पर गोलीबारी की। भारतीय सीमा में घुसने की ताक में बैठे कुछ आतंकियों ने भी जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान दो आतंकी मारे गए तथा चार से पांच आतंकी घायल हो गए जो वापस भागने में सफल रहे। सेना ने गुरुवार सुबह से ही पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान चलाया है। 

दूसरी ओर घुसपैठ करवाने के इरादे से पाक ने बिना किसी उकसावे के बुधवार देर शाम नौशहरा जिला के झंगड़, लाम, कलाल, कलसियां सेक्टर में भारी गोलीबारी की। पाक सेना ने इस दौरान सैन्य चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। भारतीय जवानों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में किसी के प्रकार के जानोंमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 

Related Articles

Back to top button
Close