International.ढाका, 26 मार्च (हि.स.)। बांग्लादेश के पूर्वी शहर सिलहट में देर शनिवार एक इमारत के पास दो धमाकों में कम से कम छह लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। हमालावर इसी इमारत में छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने इमारत को चारों ओर से घेर लिया है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
इस हमले में मरने वालों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। इमारत के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए हैं। विस्फोट की जिम्मेवारी इस्लामिक स्टेट ने ली है, लेकिन पुलिस को जमाएतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक नए गुट पर शक है। इससे पहले सेना ने कहा था कि चरम पंथियों के कब्जे वाले इमारत से 80 लोगों को निकाला जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि पहला विस्फोटक उपकरण मोटरसाइकिल पर लाए गए थे, जबकि दूसरा सब्जियों के एक थैले में था। यह पांच मंजिली इमारत है और हमलावरों ने इसके चारों ओर विस्फोटक फैला रखा है। पुलिस ने शुक्रवार को ही घेराबंदी शुरू कर दी थी और उसी ढाका हवाई अड्डे के निकट एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें केवल हमलावर ही मारा गया था।