खबरेदेश

बजट स्थगित करने की याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली, 06 जनवरी =  आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्रीय बजट को स्थगित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार किया है। वकील मनोहर लाल शर्मा की याचिका पर चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि वह मामले पर सुनवाई करेगी, लेकिन अभी नहीं।

याचिका में कहा गया है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। इस वजह से इस समय बजट पेश करना आचार-संहिता का उल्लंघन होगा। इसे मार्च के बाद पेश किया जाना चाहिए क्योंकि इस बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Close