फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मैक्रों को PM मोदी ने दी बधाई
नई दिल्ली, 08 मई = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी है।
Congratulations to @EmmanuelMacron for an emphatic victory in the French Presidential election. #Presidentielle2017
— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए इमानुएल मैक्रों को बधाई।’
I look forward to working closely with President-elect @EmmanuelMacron to further strengthen India-France ties.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2017
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों के साथ मिलकर काम करने के लिए आश्वस्त हूं।’
उल्लेखनीय है कि रविवार को फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रों ने धुर दक्षिणपंथी मरीन ली पेन को हराया है। 39 वर्षीय मैक्रों कभी किसी निर्वाचित पद पर नहीं रहे हैं। इस चुनाव को जीतकर वह फ्रांस के इतिहास में सबसे कम उम्र में चुनाव जीतने वाले राष्ट्रपति बन गये हैं।
संकट में घिरे केजरीवाल ने बुलाई पंजाब पर बैठक, भविष्य पर फैसला