खबरेविदेश

फिलीपींस में जव्लामुखी फटने की आशंका, 12000 लोगों को घर छोड़ने का आदेश

लेगाजपी (फिलीपींस) 15 जनवरी (हि.स.)। फिलीपींस में मेयोन ज्वालामुखी फटने की आशंका प्रबल हो गई है। इसके ऊपरी हिस्से को सोमवार सुबह तेजी से धधकता हुआ देखा गया। इसके बाद ज्वालामुखी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कुछ दिनों में इसमें विस्फोट हो सकता है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, सिविल डिफेंस के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख क्लॉडियो यूकोट ने कहा कि सात किलोमीटर के दायरे में रह रहे 12 हजार से ज्यादा लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है। साथ ही हानिकारक लावा निकलने और जहरीले बादल उठने की चेतावनी जारी की गई है।

प्रमुख ने आगे कहा, “ यहां रहकर धुएं में सांस लेना परिवारों के लिए खतरनाक है।” विशेषज्ञों की इस चेतावनी के बाद फिलीपीन के हजारों लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर चले गए हैं। 

वैज्ञानिकों ने कहा कि ज्वालामुखीय भूकंपों और चट्टानों के गिरने से मेयोन ज्वालामुखी का शिखर पिछले 24 घंटों में हिल चुका है। इससे पहले इस ज्वालामुखी से कई बार भाप ‍का गुब्बार भी उठता हुआ देखा जा चुका है।

विदित हो कि फिलीपींस में ऐसी ही 23 ज्वालामुखी सक्रिय हैं। इतिहास में सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट 1991 में हुआ था, जिसमें 850 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोगों बेघर भी हुए थे।

Related Articles

Back to top button
Close