खबरेदेश

फादर टॉम की रिहाई में कसर नहीं छोड़ेगी सरकारः विदेश मंत्री

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर =  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फादर टॉम की रिहाई के लिए गंभीर प्रयास करने की बात कही है। उनका इसी साल मार्च में आतंकी संगठन आईएस ने अपहण कर लिया था।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि केरल के फादर टॉम को आजाद कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मार्च में यमन में इस्लामिक स्टेट द्वारा अगवा किए गए केरल के फादर टॉम उझुन्नैल ने पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से अपनी रिहाई के लिए एक एक वीडियो जारी किया है।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘फादर टॉम के वीडियो को देखा है| उनकी रिहाई के लिए हम अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ इस वीडियो में कैथोलिक पादरी ने भारत सरकार और पोप फ्रांसिस से रिहाई को लेकर भावुक अपील की है।
क्रिसमस से एक दिन बाद जारी किए गए इस वीडियो संदेश में फादर टॉम ने कहा है कि उनकी जान बचाई जाए। वे भारतीय हैं, इसलिए ईसाई संसार उनको नजरअंदाज कर रहा है। यदि वह यूरोपीय होते तो उनके मामले को गंभीरता से लिया जाता।

Related Articles

Back to top button
Close