प्लास्टिक के अंडे के खिलाफ चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
सिलीगुड़ी, 03 अप्रैल (हि.स)। सिलीगुड़ी नगर निगम को लोगों कि चिंता नहीं है। निगम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार ने सोमवार को विधान मार्केट पहुंचकर राज्य में प्लास्टिक के अंडे बेचे जाने के खुलासे के बीच जागरुकता अभियान के तहत ये बातें कहीं।
रंजन सरकार ने सोमवार को विधान मार्केट स्थित अंडे के खुदरा व थोक विक्रेताओं के साथ बातचीत कर बाजार के वर्तमान हालातों का जायजा लिया। इस अभियान में उनके साथ दिखे वार्ड नबंर-11 व 12 की पार्षद मंजुश्री पाल व नांटू पाल भी थे। विरोधी दल के नेता रंजन सरकार ने कहा कि अंडे का सेवन करनेवाले लोगों की चिंता निगम को नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह कुछ दिन पहले कोलकाता में चीन निर्मित प्लास्टिक के अंडे की बरामदगी की घटना सामने आई, उससे सबब लेते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम को अंडे के बारे में लोगों मे जागरुकता अभियान चलाना चाहिए था, लेकिन यह काम भी निगम से नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि निगम लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा जो काम निगम को करना चाहिये था वह विरोधी दलों को करना पड़ रहा है।