खबरेदेशनई दिल्ली

प्रशांत किशोर संभालेंगे उत्तराखंड में कांग्रेस की कमान !

नई दिल्ली, 04 जनवरी =  कांग्रेस पार्टी अपने रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) को पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद उत्तर-प्रदेश और पंजाब के बाद अब उत्तराखंड चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर की टीम हरीश रावत सरकार के लिए अभियान की रणनीति की तैयारी में जुट गई है। अगले कुछ दिनों में पीके अपने अभियान को अंतिम रूप देंगे। इस संबंध में वह मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर चुके हैं।

आगे पढ़े : शरद पवार ने किया 25 हजार करोड़ का घोटाला : अन्ना हजारे

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अपना हर अगला कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहती है। यही वजह है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदलते हुए ये जिम्मेदारी पीके को सौंपने का फैसला लिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के आक्रामक प्रचार का सामना करने के लिए प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ गुफ्तगू की और अब राज्य में होने वाले हर केंद्रीय मंत्री के दौरों और बीजेपी के बड़े नेताओं की रैली पर नजर रखी जा रही है।

हालांकि पीके यूपी में लगातार सपा के साथ गठबंधन के अवसर खोज रहे हैं। प्रशांत किशोर लगातार अखिलेश और रामगोपाल के संपर्क में हैं।

Related Articles

Back to top button
Close